Top News

शहीदी दिवस के अवसर पर प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कारखानों में कार्यरत अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के टिप्स दिए

23 सितंबर 2021 को शहीदी दिवस के अवसर पर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कारखानों में कार्यरत अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के टिप्स दिए डॉ एमपी सिंह ने बताया यदि अधिक संख्या में लोग घायल हो जाते हैं तो रस्सी का स्ट्रेचर बनाकर अस्पताल ले जाया जा सकता है यदि दो लकड़ी अथवा लाठी आपके पास  है तो किसी भी कपड़े को गांठ लगाकर या सिलकर स्ट्रेचर बनाया जा सकता है और घायल या पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जा सकता है ब्लैंकेट लिफ्ट के द्वारा भी अस्पताल पहुंचाया जा सकता है डॉ एमपी सिंह ने टू हैंड  3 हैंडसेट फॉर हैंड सीट फायरमैन लिफ्ट पिक ए बैग क्रैडल मेथड आदि का पूर्वाभ्यास कराया तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट के द्वारा जीवन को बचाने की तकनीक बताइ इस अवसर पर केनमोर कंपनी के प्लांट हेड राकेश मंगला एचआर मैनेजर नरेश कुमार महेंद्र कुमार भगवान दास गंगा प्रसाद तरुण उपाध्याय जय किशन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने