*सुरक्षा व्यवस्था को लांगती पुलिस, रूरा रेलवे स्टेशन पर कुछ इस तरह जाते दिखे लोग*
कानपुर देहात जनपद में जब रेलवे सुरक्षा की व्यवस्था को पुलिस ही सेंड लगा रही हो तो आम आदमी क्या करेगा इस फोटो को देखें तो रूरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे लगाए गए आरसीसी पटिए के माध्यम से बैरियर को लोग निर्धारित स्थानों से ना जाकर उस पर चढ़कर लांग रहे हैं इस व्यवस्था में पुलिस कर्मी भी पीछे नहीं है दरअसल हाल ही में रेलवे ट्रैक पर अचानक पहुंची आवारा गायों के कटने से मौत हो जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस मामले में जहां गंभीरता बरते हुए प्रमुख कस्बे वाले स्थलों पर यात्री के आने के लिए नियत स्थान के अलावा अन्य स्थानों पर आरसीसी पटिया के माध्यम से वह लोहे के जाल के जरिए बैरिकेडिंग कर दी है किंतु लोग निर्धारित स्थानों से रेलवे प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन पकड़ना उचित नहीं समझ रहे हैं नियम का उल्लंघन कर इस व्यवस्था को लंगते नजर आ रहे हैं रूरा रेलवे स्टेशन मैं मंगलवार को कुछ इस तरह के के फोटो प्रकाश में आए जहां आम जनमानस के लोग व पुलिस के लोग इस तरह व्यवस्था को चुनौती देते दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know