Top News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराई दो कारें, मासूम समेत दो की मौत

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ चली गई. इससे सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा टीम ने घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मोचर्री में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक मैनपुरी से उन्नाव जा रहे थे.मथुरा जनपद के चंद्राबृज सोसायटी के पास सब्जी मंडी एनएच-2 निवासी देवेंद्र भरद्वाज (40) पुत्र ललित श्रीवास्तव एअरटेल कंपनी में कार्यरत हैं. शुक्रवार को वह लखनऊ से आगरा की ओर अपनी कार से अकेले ही जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास 174 किलोमीटर के पास पहुंची. तभी उनको झपकी आ गई और कार अनियंत्रि होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ चली गई. तभी सामने से आ रही मैनपुरी जनपद के विछवां थाना क्षेत्र के अंजनी गांव निवासी मोहित (28) पुत्र संतोष की कार से टकरा गई. हादसे में कार सवार सतीश नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सौम्या सक्सेना (33) पत्नी सायदीप व उनका दो वर्षीय पुत्र सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि देवेंद्र भरद्वाज को भी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने