Top News

हर हर महादेव ॐ नमः शिवायः के जयघोष के साथ भक्तों ने किया जलाभिषेक

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
कानपुर देहात।तहसील रसूलाबाद कानपुर देहात के सु प्रसिद्ध धर्मगढ़ बाबा मंदिर परिषर में सुबह चार बजे से ही शिव दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा हुआ है जिसमे क्षेत्र व अन्य जिलों से भोले बाबा के दर्शनार्थ को आये हुए भक्तों का तांता लगा हुआ है जिसमे शिव भक्तों को प्रसाद के लिए दुकाने भी लगी हुई है। आपको बता दें कि यह वह पवित्र स्थान है जहां पर लोगों की संकल्पों की पूर्ति होती है बताया जाता है कि आज तक किसी ने भी बाबा के दरबार मे झूठी कसम नहीं खाई भक्तों का मानना है कि यह वह सच्चा दरबार है जो सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और यहाँ पर जगत गुरु शंकराचार्य कई बार  आ चुके हैं और यहां अश्विन मास में बहुत बड़ा विशाल  सत चण्डी महा यज्ञ का आयोजन भी होता है जिसमे देश भर के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन व उद्भट विद्वानों के द्वारा सत्संग व प्रवचन भी किये जाते है और श्रीमद्भागवत  जी का भी आयोजन किया जाता है  जिसमे लाखों भक्तो का आना जाना लगा रहता 
मन्दिर से लगा हुआ थाना परिषर में आई हुई फर्जी शिकायतों का तो मन्दिर चलने को कह दिया जाता तो वहीं निपट जाता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने