Top News

एनटीपीसी दादरी में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
 गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी में मानव संसाधन विभाग द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित सेमिनार हॉल में 09 अगस्त,2021 को किया गया। इस भव्य कवि सम्मेलन में समूह महाप्रबंधक दादरी  बी.श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक प्रचालन बिधान कुमार चट्टोपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति से स्थानीय कवियों का उत्साहवर्धन हुआ।
इस भव्य कवि सम्मेलन में एनटीपीसी दादरी में कार्यरत कर्मचारियों  एवं स्थानीय प्रतिभाओं कवियों दिनेश कुमार रौतेला, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश चन्द जोशी, पंकज नरायण सक्सेना, दीपेन्द्र दत्त शर्मा, संदीप गौतम, तुफ़ैल अहमद ने  अपनी देशभक्ति, हास्य व्यंग्य की कविताओं और सामयिक रचनाओं को प्रस्तुत कर ख़ूब समां बांधा और श्रोताओं की  तालियां बंटोरी। भव्य कवि सम्मेलन का  कुशल संचालन  अखिलेश चन्द जोशी द्वारा किया गया।कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत  कवि सम्मेलन में आमंत्रित श्रोताओं की संख्या सीमित रखी गई थी और इस कवि सम्मेलन का ऑनलाइन सीधा प्रसारण भी किया गया जिसमें लगभग 80 श्रोताओं ने जुड़कर कवियों द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट रचनाओं और कविताओं का आनंद उठाया। इस अवसर पर  उपप्रबंधक राजभाषा  आलोक अधिकारी ने  स्वतंत्रता संग्राम  के दौरान भारत छोड़ो आंदोलन दिवस और अगस्त क्रान्ति के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए भव्य कवि सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी कवियों का संक्षिप्त परिचय करवाया। इस भव्य कवि सम्मेलन के आयोजन में उप महाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष उपाध्याय,वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन  श्वेता,सुंदर लाल कालरा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने