Top News

केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रथम जनपद आगमन पर पुखरायां का स्वागत कार्यक्रम बना चर्चा का विषय


उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन

मंत्री जी के मंच पर कुर्सियों की दिखी कमी वही दर्शक दीर्घा मे पड़ी कुर्सियां दिखी सूनी
कानपुर देहात: जनपद के पुखरायां में जालौन गरौठा के सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा जी के प्रथम जनपद आगमन पर नगर पालिका परिषद पुखरायां मे कुछ इस तरीके से उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया जहां मंच पर सीटों की कमी दिखी वहीं दर्शक दीर्घा में सीटे सूनी पड़ी दिखी जितने लोग मंच पर आसीन थे उतने ही लोग सामने की दीर्घा में ही बैठे दिखे इन हालातों में मंत्री जी का प्रथम स्वागत कार्यक्रम संपन्न कराया गया बताते चलें पुखराया कस्बे में भाजपा नेताओं की अंबार है किंतु नेताजी नगर पालिका हाल में पड़ी कुर्सियां तक लोगों को बुला कर नहीं भर सके जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री की सादगी पर लोगों को आज भी नाज है और उनके पांच बार सांसद बनने के चलते प्रधानमंत्री ने उनको अपने मंत्रिमंडल में भी स्थान दिया वही भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने नेता गण जहां उनके नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्र में काम कराते दिखते हैं किंतु उनके कहने पर ग्रामीण व नगरपालिका के लोग भी एकत्र न कर सके मंत्री जी के प्रथम पुखराया आगमन पर ऐसा स्वागत समारोह चर्चा का विषय बन गया है वही नेताओं के बड़बोले पन की पोल भी खुल गई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने