तहसील और थानो में नही बदली गई दिन की लिखावट की रूपरेखा,वही जिले के अधिकारियों को नही है कोई परवाह
लेकिन अभी तक थानों व तहसीलों में नही बदला गया दिनों का समय
ग्रामीणों को जानकारी के अभाव में तहसील दिवस और थाना दिवस के दिन का नही रहता है पता
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेशों का नही कर रहे जिले के आलाधिकारी पालन
औरैया: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जब से तहसील दिवस व थाना दिवस के दिनो की रूपरेखा बदली है। तब से फरियादी आम लोगो को जानकारी न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जब कि मुख्यमंत्री ने अब मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को तहसील दिवस तथा द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाए। ऐसा आदेश सभी जिलों को दे चुके है,परंतु जिले के अधिकारियों को तो तहसीलों में लिखे दिनो को बदलने की कोई शुद नही है।उसी प्रकार सभी जनपद के थानों का हाल है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को तो सिर्फ अपने काम में मस्त है और मोटी कमाई में मस्त है। अधिकारियों का उद्देश्य यह है कि जनता की कम से कम लिखित शिकायते आए। हमको आराम भी उतना रहेगा।खुलेआम उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों को जिले के अधिकारी अवेलना कर रहे है। ये हाल है हमारे उत्तर प्रदेश सरकार का।और ये सरकार और इनकी सरकारी कर्मचारियों की इसी वजह से परेशानी का सामना झेलना पड़ता है भोली भाली,सीधी साधी जनता को।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know