*जिले के 41 मुख्य आरक्षीगणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति हुई* , *एसपी ,एएसपी एवं क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने स्टार लगाकर दी बधाई*
आज अजीतमल क्षेत्राधिकारी ने मुख्य आरक्षी गणों का उप निरीक्षक बनने पर स्टार लगा कर उत्साह एवं साहस बढ़ाया । कायम सिंह ,अरुण तिवारी ,राम अवतार ,महेश चंद्र, ने डबल स्टार पाकर खुशी जाहिर की।
मुख्य आरक्षीगणों को व जनपद में तैनात मुख्य आरक्षीगणों के पदोन्नति होने पर क्षेत्राधिकारी/ अजीतमल प्रदीप कुमार कोतवाली अजीतमल प्रभारी रामसहाय/शाखा प्रभारी द्वारा पदोन्न्ति पाये मुख्य आरक्षीगणों को स्टार लगाकर भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई तथा अपने नये पद के दायित्व को और अधिक जिम्मेदारी व इमानदारी से सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया गया। जनपद में कुल 41 मुख्य आरक्षीगणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know