Top News

यदि समय रहते जल को नहीं बचाया तो बदतर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं- डॉ एमपी सिंह

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एशोशियेशन
फरीदाबाद।अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने जल बचाओ अभियान विभिन्न गांव में चलाया जिसमें गांव वासियों को जागरूक करते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जल की एक एक बूंद बहुत कीमती है यदि आज आप लोगों ने जल की कीमत को नहीं समझा और जल को नहीं बचाया तो आने वाली पीढ़ी आप को माफ नहीं करेगी डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अनेकों ग्रामीण पाइप से अपने पशुओं को घंटों तक नहलाते रहते हैं जिसमें हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है शहरों में भी अनेकों लोग अपनी गाड़ियों को पाइप से धोते हैं जिससे पानी तो बर्बाद होता ही है सड़क भी खराब हो जाती है पानी बचाने का पाठ पढ़ाना सरकार का नहीं है यह तो हम सभी लोग भी जानते हैं कि आज जमीन में 300- 400 फुट तक भी पानी नहीं मिल पा रहा है पीने के लिए भी हमें ₹20 लीटर पानी खरीदना पड़ रहा है दूषित पानी पीने से अनेकों बीमारियां हो रही हैं जिन लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता है वह प्यास से व्याकुल होकर मर जाते हैं उनसे जल की कीमत पूछनी चाहिए जल को ही देवता समझना चाहिए प्यार से मरते हुए प्राणी को जब जल बचाता है तो जल ही उसका भगवान होता है डॉ एमपी सिंह ने अपील की कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को जल की उपयोगिता के बारे में बताना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपने माता पिता और अभिभावकों को जल की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकें और बर्बाद होने वाले जल से बचाव कर सकें जागरूकता ही इसका उपाय है साथियों जल है तो कल है जल ही जीवन है इसलिए जल बचेगा तो देश बचेगा अन्यथा आने वाला कल जल युद्ध में बदल जाएगा इस कार्यक्रम में सुनीता नागर गीता सोनिया शिखा प्रिया राजेंद्री आदि की अहम भूमिका रही सभी ने अपनी टीम के साथ विभिन्न गलियों से होकर जल बचाओ अभियान पर रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक भी किए गीता ने मोनो एक्टिंग के द्वारा जल की सद उपयोगिता को बताया और सभी के दिल को जीत लिया डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रमुखता देनी चाहिए तथा सीख लेनी चाहिए ताकि आने वाली परेशानियों से बचा जा सके।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने