Top News

औरैया में हाइवे के फ्लाई ओवर के लॉक टूटने से हड़कंप,फिर हुआ कुछ ऐसा आप देखकर राह जाएंगे तंग

औरैया में हाइवे के फ्लाई ओवर के लॉक टूटने से हड़कंप,फिर हुआ कुछ ऐसा आप देखकर राह जाएंगे तंग

हाईवे फ्लाई ओवर की प्लेटों के लॉक टूटने से धंसा पुल के बाहर के किनारे का हिस्सा - फोटो :
अजीतमल (औरैया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अनंतराम कस्बे के पास बने फ्लाईओवर का बाहरी हिस्सा धंस गया। मलबा सर्विस रोड पर जा गिरा। इससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहन गुजारे

तेज बारिश से इटावा-चकेरी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (पुराना एनएच 2) पर फ्लाईओवर धसने से निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई। इटावा से कानपुर जाने वाली साइड पर मलबा सर्विस रोड पर फैल गया। जानकारी पर हाईवे अधिकारियों ने दो लाइनों को बंद कर दिया। एक लाइन से ही वाहनों को निकालना शुरू किया। एनएचएआई के सीपीएम पीयूष कटियार ने बताया कि बारिश के कारण करीब दस प्लेटें व मलबा सर्विस रोड पर गिरा है। मरम्मत कराई जा रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने