उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
गौतम बुद्ध नगर:- मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-हिन्दू रक्षा दल युवा विभाग टीम के कार्येकर्ता जीतेन्द्र द्वारा निशुल्क अपनी बहनो को आत्मरक्षा की कक्षा दी जा रही है हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना ने बताया की आये दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की खबर सुनकर परेशान होते है उससे देखते हुए हमने अपनी बहनों के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा की कक्षा चालू की है जिस से वो अपनी रक्षा खद कर सके यदि किसी व्यक्ति द्वारा हमारी बहनो के साथ छेड़ छाड़ जैसे गलत कार्य करता है तो हमारी बहन में इतनी ताकत हो की वो उस व्यक्ति को मुहतोड़ जवाब दे सके और अपनी बहनो को मजबूत करने का काम करेंगे किसी भी परिस्तिथि में हमारी बहन डरेंगी नहीं डटकर सामना करेगी | हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष भूपेंद्र तोमर पिंकी भैया व प्रदेश अध्य्क्ष व लोनी विधायक प्रतियाशी अमित प्रजापति के निर्देशानुसार ये कार्य निरतरंण चलता रहेगा अभी नंदग्राम क्षेत्र के साई एन्क्लेव मैदान में कक्षा दी जा रही है धीरे धीरे अन्य क्षेत्र में इस कार्य को करेंगे !
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know