Top News

ये कैसा बदला? मां-बाप के सामने नाबालिग लड़की से गैंगरेप, फिर दोगुनी उम्र के शख्‍स से जबरन शादी,जानिए कारण


वरिष्‍ठ संवाददाता ,मुरादाबाद
Wed, 7 Jul 2021 8:58 AM

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में माता-पिता के सामने किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल सात लोगों को नामजद करते हुए दस के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस लड़की को बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है। पीड़ित पक्ष का लड़का आरोपी परिवार की लड़की को लेकर फरार है। फिलहाल दोनों किशोरियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

आरोप लगाया कि लड़की को बरामद करने के बहाने बेटी और पत्नी को अमरोहा साथ ले गए। वहां बेटी के साथ माता-पिता के सामने गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। तभी से बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। एसपी देहात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छजलैट पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। मंगलवार रात पुलिस ने सर्वेश और उसके साले समेत सात लोगों को नामजद करते हुए दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि दोनों किशोरियों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने