Top News

मनरेगा कार्य पर गए मजदूर की हालत बिगड़ने से देखें क्या है खबर

जालौन से बड़ी खबर


ब्यूरो रिपोर्ट जालौन

ग्राम पंचायत छानी अहीर के मजरा जयसिंहपुर में नरेगा में आज दिनांक 1 जुलाई 2021 को सुबह समय लगभग 9:00 बजे काम करते समय रामबाबू प्रजापत पुत्र मातादीन ग्राम जयसिंहपुर उम्र लगभग 45 वर्ष का चक्कर खाकर गिर गए और उन्हें जैसे पी एचसी के लिए ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया तत्पश्चात जिला अधिकारी के आदेशानुसार तहसीलदार महोदय लेखपाल सहित एवं बीडीओ कुठौंद वह थाना सिरसा कलार थाना प्रभारी अजय कुमार मैं हमराही लेकर मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया और दुखी परिवार को सांत्वना दी भरोसा दिलाया जो भी लाभ होंगे वह किसानों के हित के लिए हर संभव मदद करेंगे।।।।
और आश्वासन दिया और प्रधान छानीअहीर को भरोसा दिलाया की प्रशासन आपके साथ है श्रम विभाग द्वारा एवं किसानों सर्व हित दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। रामबाबू के दो पुत्री हैं एक ही उम्र 12 वर्ष तथा दूसरी पुत्री की उम्र 8 वर्ष 2 पुत्र हैं एक की उम्र 25 वर्ष तथा दूसरे को मिल 16 वर्ष गरीब परिवार है कच्चा मकान कच्ची खपरैल है घर में कमाने वाले सिर्फ अकेले रामबाबू ही थे तत्पश्चात
पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा गया थाना अध्यक्ष महोदय ने ।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने