Top News

औरैया में मोमबत्ती से रोशन हो रहा घर, बिल थमा रहा बिजली विभाग

औरैया में मोमबत्ती से रोशन हो रहा घर, बिल थमा रहा बिजली विभाग

newimg/06072021/06_07_2021-06aur_4_06072021_303-c-2_21804343_165641.jpg
मोमबत्ती से रोशन हो रहा घर, बिल थमा रहा बिजली विभाग

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता, औरैया: बिजली विभाग की अंधेरगर्दी की अब कोई सीमा नहीं रह गई है। उपभोक्ताओं को परेशान करने की हदें पार कर दी हैं। बिना कनेक्शन व मीटर के तीन साल से बराबर बिल जारी किए जा रहे हैं। शहर के करीब तीन किलोमीटर दूर गांव खानपुर की महिला साहीन उस समय आश्चर्य में पड़ गई, जब बिना कनेक्शन के ही उसके पास 20 हजार रुपये बकायेदारी का बिल थमा दिया गया। नाबालिग बच्चों के साथ वह ढिबरी व मोमबत्ती के सहारे रात गुजार रही है। जबकि उसके नाम सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन जारी कर बकायेदारी वसूली का शिकंजा कसा जा रहा है। बिना कनेक्शन बिजली के बिल की समस्या से कई पीड़ित परेशान हैं। निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर सही तरीके से नहीं पहुंच पाती हैं। यह सिर्फ कहने की बात ही नहीं है बल्कि संबंधित विभागों के अधिकारियों की लापरवाही इसे दोषपूर्ण भी बना रही है जिसका प्रमाण देखने को मिल रहा है बिजली विभाग में। जिसमें सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन कागजों में जारी कर दिए गए। लेकिन लाभार्थी का आशियाना आज भी ढिबरी व मोमबत्ती की रोशनी से रोशन हो रहा है। इस रोशनी का बिल बिजली विभाग के कागजी मीटर पर रन कर रहा है।

केंद्र सरकार ने हर गरीब के घर को रोशन करने के लिए सौभाग्य योजना लागू की। जिसके तहत जिले के लाखों घरों को निश्शुल्क कनेक्शन भी पहुंचाए गए। ऐसा ही एक कनेक्शन ग्राम खानपुर के वार्ड नंबर एक में बेहद गरीब साहीन के नाम दिया गया। जो कागजों में आज भी अंकित है, लेकिन लाइन व मीटर अभी तक घर पर नहीं लगाया गया। वर्ष 2018 से कागजों में कनेक्शन व मीटर दौड़ रहा है जिसका मासिक बिल भी इन सब बारीकियों से नासमझ साहीन के नाम बन रहा है। जून 2021 तक उसके नाम से 20 हजार रुपये की बकायेदारी हो चुकी है। इस संबंध में वह विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। इस संबंध में एसडीओ आकाश श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि जांचकर शिकायत का निस्तारण कराया जाएगा।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने