Top News

लॉन्च हो गई दमदार बैटरी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 80Km और कीमत है इतनी

लॉन्च हो गई दमदार बैटरी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 80Km और कीमत है इतनी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 नई दिल्ली
Mon, 05 Jul 2021 08:00 PM
लॉन्च हो गई दमदार बैटरी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 80Km और कीमत है इतनी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों की भूमिका हमेशा से सराहनीय रही है। जहां एक तरफ दिग्गज प्लेयर्स इस इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश करने में लगे हैं वहीं स्टार्टअप्स भी नित नए आइडिया के साथ बाजार में अपने उत्पादों को उतार रहे हैं। अब बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Toutche ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Heileo H100 को लॉन्च किया है। 


बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दो अलग-अलग रेंज में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका लो रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर और हाई रेंज मॉडल 80 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। ये एक हाइब्रिड साइकिल है जो कि डिटैचेबल बैटरी के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 48,900 रुपये तय की गई है। 


toutche heileo h100 electric bicycle

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दो रंगों में पेश किया है, जिसमें स्प्रिंग ग्रीन और फेटा व्हाइट शामिल है। इस साइकिल में 250 W की क्षमता का रियर हब इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो कि साइकिल के पिछले पहिए में लगाया गया है। एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार की गई इस साइकिल के वजन को कम से कम रखने की कोशिश की गई है। हालांकि इसकी ड्राइविंग रेंज पैडल एसिस्ट मोड पर निर्भर करता है। 


toutche heileo h100 electric bicycle

कंपनी ने अपनी इस पावरफुल इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च करने के साथ ही अन्य मॉडलों M100, M200 और H200 की बुकिंग भी शुरु कर दी है। कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर 18 महीने की वारंटी दे रही है, जिसें बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर, साइकिल के कंट्रोलर शामिल हैं। वहीं साइकिल के फ्रेम पर कंपनी पूरे दो साल की वारंटी ऑफर कर रही है। 
 

इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता कंपनी की योजना है कि इस साल के अंत तक देश भर में 75 से अधिक डीलरशिप और 2022 के अंत तक 200 से अधिक डीलरशिप शुरू कर दिए जाएं। फिलहाल कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार में लगी है और वर्तमान में, कंपनी की पुणे, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली में उपस्थिति है। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने