Top News

छात्र छात्राओं ने 12वीं परीक्षा में लहराया परचम

छात्र छात्राओं ने 12वीं परीक्षा में लहराया परचम

*दिबियापुर बिधूना,औरैया।* सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में रैपिड ग्लोबल स्कूल बिधूना के 94.4 प्रतिशत अंक पाकर अभय राज ने प्रथम स्थान , 93.6 प्रतिशत अंक पाकर जयेंद्र राठौर ने द्वितीय स्थान , 93.4 प्रतिशत अंक पाकर गौतम प्रजापत व श्याम ने तृतीय स्थान हासिल किया है। विष्णु द्विवेदी ने 93 प्रतिशत , आयुष कुमार ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। जिले के दिव्यापुर क्षेत्र में रहने वाले हरीकृष्ण पोरवाल के पत्र अपूर्व पोरवाल गैल डीएवी पब्लिक स्कूल से90.8 अंक प्राप्त कर जिले में परिवार का नाम रोशन किया अपूर्व अपूर्व वालों का कहना है कि आगे चलकर आईएएस बनकर देश का नाम रोशन करना है अपूर्व के पिता का कहना है कि बच्चों को अपने भविष्य का खुद ख्याल रखना चाहिए इस स्कूल में एक 12 वीं के 128 छात्र छात्राओं में 77 छात्र व 51 छात्राएं थी। जिसमें सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। 12 वीं की परीक्षा में सम्मानजनक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक अनुपम भदौरिया के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने