मेडिकल स्टोर मूल्य से तीन गुना वसूल रहे रुपये
वेदांता अस्पताल का मेडिकल स्टोर कर रहा लूट
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता कानपुरनगर। आयुष्मान मरीज को इलाज के नाम पर प्राइवेट बिल दे रहे और मेडिकल स्टोर 50 रुपये की दवा का 180 रुपये बना रहे बिल,इसका विरोध करने पर मेडिकल स्टोर संचालक दबंगयीं को तैयार,वेदांता अस्पताल प्रवंधन सुनने को तैयार नही
ये था मामला
जिले के औरैया निवासी 21 वर्षीय महिला में कमर में चोंट आने पर
वेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला को अस्पताल की टीम की निगरानी में सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया। अस्पताल में मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना से हो रहा था इसके बाद भी दवाएं प्राइवेट मंगाई जा रही थी,प्राइवेट दवा का मूल्य से तीन गुना रेट लगने का विरोध करने पर मेडिकल स्टोर संचालक पीटने को तैयार
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know