*आग लगने से दो मासूम सहित चार लोग झुलसे व तीन जानवरों की जल कर मौत।*
औरैया
अजीतमल (औरेया)। बुधवार को बाबरपुर कस्वे के नवीननगर मुहल्ले में जानवरों के बाड़े में सन्दिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। जिससे दो मासूम सहित चार लोग झुलस गये और तीन जानवर भी जल गये। वही झुलसे लोगों को परिजनों द्वारा सीएचसी में कराया गया भर्ती।
बाबरपुर कस्बे के नवीननगर मुहल्ले में बीआरसी के पीछे वालिस्टर सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार की दोपहर अचानक जानवरों के बाड़े में आग लग गयी। आग लगने से बाड़े में मौजूद एक भैंस, बकरी ,पड़िया जल गये। वही बाड़े के पास खेल रहे मासूम कन्हैया पुत्र चुन्नीलाल उम्र 3 वर्ष ,स्नेहा पुत्री चुन्नीलाल उम्र 9 माह बुरी तरह झुलस गये। वही जानवरो को बचाते समय वालिस्टर का बेटा प्रवीण कुमार व गीता कुमारी पत्नी राकेश कुमार भी झुलस गये मोहल्ले वासियों के अथक प्रयास से बेकाबू आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। और सभी को घायलवस्था में सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।वही मौके पर पहुंचे नगरपंचायत प्रतिनिधि मदन लाल पोरवाल ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know