*गरीबो के मसीहा है कल्याणपुर (जागू) के प्रधान बलदेव प्रसाद*
बिधूना (औरेया )- गरीबो के मसीहा है ग्राम पंचायत कल्याणपुर जागू के प्रधान बलदेव प्रसाद। अलीगढ़ सम्राट न्यूज़ पेपर के जिला संवादाता अंकुर गुप्ता के द्वारा एक सोशल एक्सपेरिमेंट करते हुए प्रधान बलदेव प्रसाद से गुप्त इंटरव्यू किया जिसमें वह पूर्णतया सफल हुए। पत्रकार अंकुर गुप्ता के द्वारा एक योजना के माध्यम से उन्हें लालच दिया जिस पर प्रधान बलदेव प्रसाद का रुख बदल गया और उन्होंने संवादाता से गर्म लहजे मे बोले शायद तुमने मेरे बारे मे पता नहीं किया। पहले मेरे बारे मे जानकारी कर ले। उसके बाद आप मुझसे बात करे। मै गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो की निस्वार्थ भावना से मदद करता हूं, ,और तुम हमको लालच दे रहे हो लेकिन संवादाता ने एक बार फिर उनको रुपये का लालच दिया। जिस पर प्रधान जी की वहीं प्रतिक्रिया रही। संवादाता के द्वारा दिये गये लालच को बलदेव प्रसाद ने ठुकरा कर अपनी एक स्वच्छ छवि कायम कर रखी है। वह गरीबो की मदद करने वाले एवं गांव के विकास के लिए जनता ने उन्हें दोबारा प्रधान बनाया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know