*राशन डीलरो की मनमानी से उपभोक्ता परेशान*
फफूंद/औरैया
शासन-प्रशासन व अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद राशन डीलरों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राशन डीलर गरीबो को मिलने वाला राशन खुद खा रहे हैं। पाता ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कोटा डीलर पर नियमों की अनदेखी और समय पर राशन न वितरित करने का आरोप लगाया लगाते हुये जिला अधिकारी को प्रर्थना पत्र भेजा है।
अछल्दा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पाता में सरकारी सस्ते गल्ले की दो दुकान है। पहली दुकान ओम प्रकाश व दूसरी दुकान सुमन लता के नाम पर है। ग्रामीणों ने छोटेलाल,राजपाल सिह,गम्भीर सिह,बृज कुमार, शिव कुमार,प्रकाश,पूजा देवी,बुद्ध वती,जगरानी,छुन्नी देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाया की दोनो ही राशन डीलर अपनी मनमानी करते हैं। जिसको 20 किलो राशन मिलना चाहिए उसको पन्द्रह किलो देते हैं। किसी किसी को तो वापस ही लोटा देते हैं। राशन वाटने की कोई भी एक डेट निश्चित नही है। तथा शासन के द्वारा फ्री राशन वाटा जाता है लेकिन पाता में नही वाटा जारहा है। अगर कोई भी डीलर की शिकायत करता है तो डीलर उसके साथ मे अभद्रता करता है साथ ही मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को प्रर्थना पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know