Top News

पहली जुलाई से और तेज होगी टीकाकरण की रफ्तार : सीएमओ

उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन

जनपद में स्केल अप प्रोग्राम के तहत चल व अचल बूथ बनाए जाएंगे :  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

इटावा।जनपद में कोरोना टीकाकरण  की रफ्तार  बढ़ाने के लिए  पहली जुलाई  से चल व अचल वूथ बनाकर टीके लगाए जाएंगे I इन बूथों  की सहायता से पात्र लोगों का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जाएगा और  सभी को कोरोना  से सुरक्षित किया जा सकेगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास का । डॉ. भगवान दास ने कहा कि  टीकाकरण  के बाद भी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं हैI इसलिए घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न  जाएं । उन्होंने बताया कि जनपद में टीकाकरण के विशेष अभियान के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है I  इसके तहत 100 क्लस्टर बनाए गए हैं, इस क्लस्टर में 131 टीम काम करेंगी। यह टीमें जागरूकता से लेकर टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होंगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्येंद्र यादव ने बताया जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पा लिया गया है लेकिन जागरूकता और सतर्कता अब भी जरूरी है I इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना और आवश्यक है। उन्होंने बताया - एक  जुलाई से जनपद में स्केल अप प्रोग्राम चलाया जाएगाI इसके लिए दो तरह के चल और अचल टीकाकरण वूथ बनाये जाएंगे। चल वूथ पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा जबकि अचल वूथों पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों का टीकाकरण होगा। इन सभी बूथों का आयोजन इटावा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से पहले जागरूकता अभियान पर बल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया जनपद में अब तक 2179241लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
यूपीएचसी कोकपूरा टीकाकरण केंद्र पर मंगलवार को  टीका लगवाने वालों में गजब का उत्साह देखने को मिला |  वहां पर टीकाकरण के लिए 100 लोगों का लक्ष्य रखा गया थाI इसके सापेक्ष 80 लोगों का टीकाकरण दोपहर साढ़े बारह  बजे तक हो गया था। कोकपूरा यूपीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप‌ के निर्देशन में टीकाकरण किया गयाI उन्होंने बताया लोग अब जागरूक हो चुके हैं और आस-पास के क्षेत्र के लोग प्रतिदिन काफी संख्या में टीकाकरण केंद्र पर आकर टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया 100 के लक्ष्य के सापेक्ष आज120 लोगों का टीकाकरण किया गया।
कोकपुरा टीकाकरण केंद्र पर 20 वर्षीय पायल त्रिवेदी ने टीका लगवाया और टीका लगवाने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे टीका लगवा कर अच्छा लग रहा है, मैं लोगों से अपील करती हूं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم