Top News

आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने को करेंगे चौमुखी विकास*

*आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने को करेंगे चौमुखी विकास* 

*अछल्दा,औरैया।* अछल्दा ब्लॉक क्षेंत्र के ग्रांम पंचायत वंशी में विकास कार्य से संबंधित नव निर्वाचित प्रधान प्रहृलाद कुमार से सत्ता एक्सप्रेस सवांददाता श्याम जी गुप्ता ने आगामी विकास कार्यों को लेकर साक्षात्कार लिया, जिसमें प्रधान ने ग्राम पंचायत का चौमुखी विकास कराने के लिए कहां है। ग्राम पंचायत के मजरों को वह हर हालत में संतृप्त करेंगे , तथा ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने का काम करेंगे।
 आगे उन्होंने कहा कि वंशी पंचायत में 8 मजरे आते हैं। विकास कार्यों के लिए इन मजरों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व में अनदेखी की मार झेल रहे,पसैया मजरे की हालत बद्तर हैं, जहाँ जल निकासी व पक्के सड़क निर्माण की जरूरत हैं। जिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वही वंशी पुर्वा भादौरिया में जल निकासी की सम्याऐ अधिक हैं, जिसे प्रथमिकता दी जाएगी। वही शुद्ध पेयजल के लिए, पानी की टंकी व अडंर ग्राउंड पाइप लाइन की सुविधा की जाएगी व पेय जलापूर्ति को व्यवस्थित किया जाएगा। वही पुर्वासती , मडैया वंशी, पुर्वा छतना, पुर्वा दयाराम  आदि, मजरों में शौचालय व आवास योजनाओं को दिया जाएगा। पीने योग्य शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाएंगी, इसके बाद पात्रों की सूची बनाकर उनको शौचालय व आवास आवंटित करनें का कार्य किया जाएगा। प्रधान ने बताया कि कोविड- 19 के समय ग्रांम पंचायत में सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया गया। वर्षों से झोपड़ी व कच्चे मकानों में दुश्वारियों की मार  झेल रहे पंचायत के गरीब परिवार को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। विगत पाँच सालों में अछल्दा ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत का खिताब हाशिल करनें के लिए चौमुखी विकास किया जाएगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم