ये है पूरा मामला: अगरबत्ती फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में घायल हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र के ग्राम धनीगंज निवासी शीलू ने बुधवार को कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्वजन शव को लेकर आए और मानीमऊ में जीटी रोड पर जाम लगा दिया। सदर एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ सिटी शिवप्रताप ङ्क्षसह, प्रभारी निरीक्षक विकास राय व चौकी प्रभारी गौरव सेजवार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन फैक्ट्री के मालिक की गिरफ्तारी व दस लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।इसके बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी प्रशांत वर्मा पहुंचे। डीएम ने स्वजन को आश्वासन दिया कि उन्हें पांच लाख रुपये किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जाएगा तथा फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा, तब लोगों ने जाम खोला। करीब तीन घंटे तक जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे तो कई वाहन अन्य मार्गों से निकले।
उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
कन्नौज। अगरबत्ती फैक्ट्री में आग से झुलसे तीन मजदूरों में तीसरे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। कानपुर से शव को लेकर लौटे। शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया। डीएम-एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर तीन घंटे बाद जाम खुला।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know