Top News

कार के अंदर फसी बच्ची की दम घुटने से मौत,परिजनों ने बताई यह बात

उत्तर प्रदेश न्यूज21
कन्नौज जिले में सरायप्रयाग के सूलनपुर गांव में सोमवार को लापता हुई पांच साल की बच्ची का शव मंगलवार को घर से चंद कदम दूर उसके चाचा की कार में मिला। परिवार का मानना है कि खेलते हुए कार में घुस गई और बाद में दरवाजे लॉक होने पर दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों के कहने पर पंचनामा भरकर शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार के लिए उनके सुपुर्द कर दिया। गुरसहायगंज कोतवाली की चौकी सराय प्रयाग के अंतर्गत सूलनपुर गांव के किसान विजय सिंह यादव की बेटी शुचि (5) सोमवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे घर से खेलने के लिए निकली थी।इसी दौरान चाचा मनोज कुमार ने कार घर से चंद कदम दूर बरामदे में खड़ी कर दी
वह इस पर डालने के लिए कवर लेने घर चले गए। तभी बच्ची कार का दरवाजा खोलकर कार में घुस गई। कुछ देर बाद लौटे मनोज कवर को कार के ऊपर डालकर चले गए।काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने बच्ची की तलाश की। गांव में सूचना दी गई को लोगों ने आसपास के मक्का के खेतों में तलाशना शुरू कर दिया। देर रात तक खोजबीन होती रही। मंगलवार की सुबह फिर तलाश शुरू की और सूचना सराय प्रयाग चौकी में भी दे दी गई।
वहीं, पूरी रात बिजली न आने से मोबाइल की बैटरी डाउन होने पर मनोज कुमार ने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए करीब ग्यारह बजे कार का कवर हटाकर ड्राइवर साइड की खिड़की खोली तो बच्ची का शव देखा। और वहां भीड़ लग गई। बच्ची का शव देखकर परिजन बेहाल हो गए। बच्ची विजय सिंह की सबसे छोटी पांचवीं संतान थी। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने