उत्तर प्रदेश न्यूज21
नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश में कोरोना वैक्सीन पर जमकर राजनीति हो रही है और विपक्ष लगतार केंद्र सरकर पर वैक्सीन की कमी को लेकर आरोप लगा रहा है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि फाइजर की 5 करोड़ से ज्यादा डोज भारत भेजे जाने के लिए तैयार हैं. वहीं वैक्सीन के प्रभाव को लेकर 'आंशिक क्षतिपूर्ति' पर भी बातचीत चल रही है. फाइजर वैक्सीन के रिएक्शन को लेकर भारत की तरफ से पूर्णत: छूट नहीं दी जाएगी.सूत्रों के मुताबिक, वैक्सीन का रिएक्शन मुआवजे या क्षतिपूर्ति के तहत आएगा, लेकिन अगर इसके रिएक्शन से किसी व्यक्ति की मौत होती है या फिर उसे लकवे जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है, तो इसमें छूट नहीं मिलेगी और इसकी जवाबदेही तय की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know