Top News

नहीं पनपने दिया जाएगा आतंकवाद किसी के भी द्वारा समाज विरोधी राष्ट्र विरोधी अराजकता को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी परसराम सिंह

उत्तर प्रदेश न्यूज21कानपुर देहात 
 
●समाज मे भय व राजकता व व्यवधान डालने के साथ गलत गतिविधियों में पाए जाने पर की जाएगी विधिक कानूनी कार्यवाही 

कानपुर देहात।कोतवाली रसूलाबाद में भारी पुलिस बल के साथ आतंक के विरुद्ध सभी लोगों ने शपथ ली।
21/5/91 को भारत के पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी आतंक की काली आँधी में समागये थे जिसके चलते सम्पूर्ण भारत इसी तारीख को आतंक वाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में आज थाना रसूलाबाद में क्षेत्रा धिकारी परसराम जी के नेतृत्व कोतवाल शशिभूषण मिश्र ने बताया कि आतंकवाद हो या फिर समाज मे आतंक राजकता अशांति फैलाने वालों को कतई बक्सा नहीं जाएगा चाहे जो हो तो आइये इन सारी बुराइयों को पीछे धकेल कर एक अच्छे समाज का निर्माण करें और कानून का सहयोग करते हुए शांति के साथ एक अच्छे वातावरण को पैदाकर आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें ।
एक तरफ जहाँ कोरोना जैसी घातक बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है तो हम सभी इस वायरस को सभी लोग मिलकर हराएं जिसमे बिना माक्स के  बेबजह अपने घरों से न् निकले और हम सभी लोग भी सपथ लें कि जब भी घर से बाहर निकले तो माक्स लगा कर ही निकले बैठें तो दूरी बनाके और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने