उत्तर प्रदेश न्यूज21 गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-दादरी क्षेत्र के गाँव ततारपुर के प्रधाराजीव ने गांव में फेस कवर का मांस बांट कर गांव को स्वच्छ बनाने मे सराहनीय कार्य कर रहे हैं आज ग्राम ततारपुर में एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की। जिसमें नयाब तहसीलदार दादरी सचिन पवार , लेखपाल सोनिया , ग्राम प्रधान राजीव राणा निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा सभी ग्राम वासियों को फेस मास्क वितरण किए गए। तथा अवगत कराया कि कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए और एक दूसरे का कैसे ख्याल रखें । ततारपुर गांव में मास्क वितरित किया गया।गांवों में कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने के लिए ग्राम प्रधान राजीव ने फेस मास्क 17 मई, 2021 को वितरित किये गए। प्रधान ने अपने ग्रामवासियों को कोविड प्रोटोकॉल,कोविड अनुरूप व्यवहार के अंतर्गत डबल फेस मास्क का प्रयोग करने,सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और अच्छी तरह से हाथ धोने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know