संवादाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश 21न्यूज़ मौरावां उन्नाव
पुरवा, उन्नाव।पुरवा में तैनात खण्ड बिकास अधिकारी की अचानक तबियत खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खण्ड बिकास अधिकारी के मौत की खबर से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।
विकास खंड पुरवा में खण्ड बिकास अधिकारी के रूप में धर्मेंद्र सिंह बीडीओ के पद पर तैनात थे। किसी जरूरी कार्य से वह लखनऊ गए थे जहाँ कार्य निपटाने के बाद लखनऊ सीतापुर रोड पर स्थित अपने घर गए हुए थे जहा अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर घर वालों ने लखनऊ स्थित राजधानी के इस्कॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने ब्रेन हेंब्रेज की बीमारी को बताते हुए उनको मृत घोषित कर दिया। इनका उसके बाद इनका अंतिम संस्कार लखनऊ के पास स्थित भैसाकुंड घाट में किया गया।सिंह के निधन हो जाने से पुरवा क्षेत्र की जनता में शोक की लहर देखी गई इनके पीछे पुत्री व एक बेटा है जो कि अभी पढ़ाई कर रहे हैं और पत्नी सरकारी टीचर है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know