Top News

साहब सफाई कर्मी ही नदारत रहता देख ग्रामीणों ने सम्हाली कमान

उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:विकास खण्ड रसूलाबाद के मित्रसेन पुर कहिंजरी की ग्राम पंचायत के उसरी मजरा में साहब स्थानीय निवासियों ने सफाई कर्मी पर गम्भीर आरोप लगाया कि वह छै महीना से सफाई ही नहीं करने आया और हाजरी बराबर चल रही नालियों व बनाये गए पक्के रास्तों की हुई बरसात ने पूर्व प्रधानों की पोल ही खोल कर रख दी आप साफ देख सकते हैं किस प्रकार वहाँ के ग्रामीण खुद ही अपने हांथों में फावड़ा लेकर जुटे हुए हैं ये है खण्ड विकास अधिकारी के कर्मचारियों के हाल जहाँ पर कई ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मी नदारत रहते और गांवों में पड़े गोबर खाद से निकलने वाली गैस से बीमार होने को मजबूर हैं जहाँ एक तरफ स्वक्ष भारत मिशन के लिए सरकार रात दिन एक किये हुए है तो वहीं मशीनरी तन्त्र के नुमाइंदे सरकार की साख पर बट्टा लगाते हुए लुटिया डुबोने में लगे हुए हैं थोड़ी ही सही बरसात के ये हाल तो आगे आने वाली बरसात में क्या हाल होंगे जहाँ पर कोरोना जैसी महांमारी से लोगों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ रही तो वहीं गांवों जमा गन्दगी से अब लोगों का जीना हराम हो गया वहीं गांवों को जाने वाली सड़को व खड़ंजों में लोगों के द्वारा गोबर खाद डालकर आम लोगों का निकलना ही दुश्वार हो गया क्या इस प्रकार से स्वक्ष भारत का सपना हो पायेगा साकार अराजक तत्वों द्वारा गांव गलियों में दबंगई के बल पर अतिक्रमण किये हुए हैं जिनका विरोध चाहे पूर्व के प्रधान रहे हो या फिर नवनिर्वाचित प्रधानों के हाल हों प्रधानों के अधिक दबाव बनाने पर झगड़े पर आमादा होने लगते जिसके चलते अधिकारी भी बचते नजर आते रहते लेकिन इस प्रकार की व्यवस्था से समाज मे कुछ भी भला होने वाला नहीं ऐसे लोगों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही को करने के लिए अधिकारियों को वाद्य होना पड़ेगा नहीं तो अभी कोरोना से ही पीड़ित है आगे चलकर और अधिक घातक बीमारोयों से ग्रसित होकर पीड़ित होने को मजबूर होना पड़ेगा अब देखना होगा किस प्रकार से अधिकारियों द्वारा स्वक्षता मिशन को अंजाम दिलापाने में कामयाब हो पाएंगे।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने