औरैया:जनपद औरैया के जिला पंचायत सदस्य बिधूना तृतीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी गोमती देवी के पक्ष में दर्जन भर युवाओं ने अलग-अलग सघन जनसंपर्क किया।
सक्रिय युवा समाजसेवी अंबुज सिंह के नेतृत्व में बिधूना तृतीय क्षेत्र के ग्रामों में करीब दर्जन भर युवाओं जिनमें रवि यादव, अमित यादव, अभिषेक, पवन यादव,हरि ओम, शानू यादव, विशाल यादव आदि ने बिधूना तृतीय जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार गोमती देवी के लिए समर्थन मांगा, इस मौके पर युवा समाजसेवी अंबुज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों के लिए विकास की गंगा बहाई ,उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों और सभी धर्मों के लोगों को समान नजरिए से देखती है,उन्होंने जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि उनकी माता गोमती देवी की जीत आप सबकी जीत होगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know