अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान की गृहस्थी राख गृहस्थी का सामान जलकर राख हुआ दो बकरियां मरीं


उत्तर प्रदेश न्यूज21घनश्याम सिंह
औरैया:जनपद औरैया के विकास खण्ड सहार के ग्राम निवादा पिपरौली शिव मैं लगी अज्ञात कारण से आग ने किसान की गृहस्थी जलाकर राख कर दी।
 सुबह करीब 8:00 बजे अज्ञात कारण से बहुत बबलू पुत्र हुकुम सिंह की झोपड़ी में आग लग गई इससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान व दो बकरियां जल गईं, एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई, आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने  कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, आग लगने से किसान  का करीब ₹ एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है,आग लगने की सूचना पाकर वयोवृद्ध समाजसेवी व सेवानिवृत उपनिरीक्षक रामप्रकाश,उदय कुमार, विश्राम सिंह,अवनीश कुमार,दीपक राजपूत, विलियम, विनोद, महेश,बल्लू आदि और पड़ोसी गाँव वाले मौके पर पंहुचे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم