औरैया:जनपद औरैया के विकास खण्ड सहार के ग्राम निवादा पिपरौली शिव मैं लगी अज्ञात कारण से आग ने किसान की गृहस्थी जलाकर राख कर दी।
सुबह करीब 8:00 बजे अज्ञात कारण से बहुत बबलू पुत्र हुकुम सिंह की झोपड़ी में आग लग गई इससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान व दो बकरियां जल गईं, एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई, आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, आग लगने से किसान का करीब ₹ एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है,आग लगने की सूचना पाकर वयोवृद्ध समाजसेवी व सेवानिवृत उपनिरीक्षक रामप्रकाश,उदय कुमार, विश्राम सिंह,अवनीश कुमार,दीपक राजपूत, विलियम, विनोद, महेश,बल्लू आदि और पड़ोसी गाँव वाले मौके पर पंहुचे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know