उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
सोहना हरियाणा:8 अप्रैल 2021 को सोहना के मोहम्मदपुरगुर्जर रायसीना नंगली के जंगलों में आग लग गई जिसकी सूचना पाते ही चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने मौके का मुआयना किया तथा संबंधित अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया और तावडू और सोहना तथा जेसीबी की दमकल गाड़ियों के द्वारा भीषण आग पर काबू पा लिया गया डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जंगलों की आग से जंगली जानवर सुरक्षित नहीं रह पाते हैं उस क्षेत्र में रहने वाली चिड़िया व जीव जंतु उस आग की चपेट में आकर अपना दम तोड़ देते हैं जिस अकाल मौत की वजह से अनेकों प्रकार की आपदाएं इस पृथ्वी पर देखने को मिल जाती हैं इसलिए हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कहीं पर भी छोटी सी आग दिखाई पड़े तो उसी पर काबू कर लेना चाहिए छोटी आग पर मिट्टी डालकर तथा पेड़ पौधों की टहनियों से उसको मार कर या पानी फेंक कर आग को बुझाया जा सकता है लेकिन हवा के रुख का अवश्य ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आग की लपटें आप के कपड़ो तक पहुंच सकती हैं और आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ गया है तो भावनाओं में ना आकर कोई भी गीला टाट पट्टी अपने शरीर से लपेट कर उस व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि हवा का रुख तेज हो तो आसपास में गांव में रहने वाले लोगों को उस जगह को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए तथा पुलिस और प्रशासन का साथ और सहयोग देना चाहिए डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि अभी हम उत्तरांचल की आपको नहीं भुला पाए हैं जिससे कितनी जनधन की हानि हुई पहाड़ियों पर रहने वाले सभी लोगों को जागरूक रहना चाहिए कि गर्मियों में तापमान के बढ़ने से तथा वहां पर बीड़ी सिगरेट पीने वालों की गलतियों के कारण आग लग जाती है अधिकतर लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए सड़क किनारे चाय की दुकान तथा धावे खोल तो लेते हैं लेकिन सचेत नहीं होते हैं और भट्टी का जलता हुआ कोयला फेंक देते हैं वह सूखे कूड़े करकट पर गिर जाता है और आग प्रज्वलित हो जाती है अनेक लोग सड़कों पर ही चूल्हा बना कर रोटी बनाते हैं तथा सुलगती आग या गर्म राख छोड़ देते हैं जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र आग की चपेट में आ जाते हैं हमें इस विषय पर बहुत काम करने की जरूरत है अधिकतर लोग फिर सरकार को कोसते हैं और सरकार की कमी निकालते हैं जब कि कमी हमारी अपनी होती हैं हम अपनी कमियों में सुधार करके देश को मजबूत तथा समृद्धिसाली बना सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know