फरीदावाद:7 अप्रैल 2021 को उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार इंसीडेंट कमांडर परमजीत चहल के नेतृत्व में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ में हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों की पालना हेतु एक सेमिनार का आयोजन कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया जिसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं और उनकी रक्षा सुरक्षा माता-पिता व अध्यापकों के हाथ में होती है इसलिए हम सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि आज जिले में 280 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जो कि वास्तव चिंता का विषय है जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपने तरीके से जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा राज्य की दिशा निर्देशों की पालना करा रहा है डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हम सभी को फेस मास्क लगाना चाहिए और सामाजिक दूरी को बनाए रखना चाहिए विद्यार्थियों के आने से पहले सारे कैंपस को सेनीटाइज कर देना चाहिए और विद्यार्थी की सीट निर्धारित होनी चाहिए विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्री किसी अन्य विद्यार्थी को आदान-प्रदान नहीं करनी चाहिए तथा अध्यापकों को बोर्ड पर लिखने का मारकर या चौक तथा डस्टर अपने पास ही रखना चाहिए एक प्लेट में अनेकों लोगों को एक पास बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए प्रतिदिन का तापमान रजिस्टर में दर्ज कराना चाहिए और आरोग्य सेतु एप सभी अध्यापकों के मोबाइल में होना चाहिए सरकार की दिशा निर्देशों पर चलकर ही कोरोना से निजात पा सकते हैं भले ही लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है इस अवसर पर जयपाल शास्त्री ने मंच का संचालन बखूबी से किया तथा प्रधानाचार्य नमिता शर्मा ने स्वागत व सम्मान किया टीचिंग और नॉन टीचिंग सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने आश्वस्त किया कि हम जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और सरकार की हिदायतो के अनुसार ही भविष्य में योजना तैयार करेंगे और अन्य लोगों को जागरूक भी करेंगे।
डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ में हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया
NAVANIT
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know