उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता पलवल हरदेश कुमार
पलवल:जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव को लेकर जांगिड़ समाज के लोगों ने पलवल शहर के आदर्श कॉलोनी में डॉ भारत भूषण शर्मा जांगिड़ महासभा प्रदेश प्रचारक के कार्यालय पर बैठक की गई जहां पर महासभा द्वारा आगामी जिला अध्यक्ष के चुनावों को लेकर भावी उम्मीदवार राजकुमार जांगड़ा को समर्थन दिया है।इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश महासभा के प्रचारक डॉ भारत भूषण शर्मा जांगड़ा ने समाज के लोगों के बीच एक तरफा समर्थन की बात कही।अगली कड़ी में डॉ भारत भूषण शर्मा जांगिड़ ने भावी उम्मीदवार का समर्थन करते हुए कार्यालय पर बैठक के दौरान कृष्णा कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी पूरण चंद जांगिड़ ने विचार व्यक्त करते हुए बताया की पलवल जिले के आसपास समाज के साथ-साथ अर्थात पड़ोसी जिलो के लोगो का भी भावी उम्मीदवार को पूरा समर्थन मिला रहा है। जो पलवल जिले में पहुंचकर समाज के लोगो को भावी उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन करने की पुरजोर कोशिश करेंगे उन्होंने कहा की हमारी यह जिम्मेवारी बनती है की हम अपने कर्मठ ईमानदार जुझारू भावी उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जोड़े ताकि पलवल जिले से आने वाले जांगिड़ ब्राह्मण महासभा चुनावों में मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से जीत हो सकें। उन्होंने बताया की आगामी चुनावों में राजकुमार जांगिड़ की एकतरफा जीत होंगी। उन्होंने बताया चुनावी तारीख का इंतजार है अभी तक तारीख निर्धारित नहीं हुई है जैसे ही चुनावी तारीख तय होगी भावी उम्मीदवार राजकुमार जांगिड़ के साथ खड़े होकर जीत हासिल करवाएंगे हालांकि अभी तक कोई उम्मीदवार का चेहरा मैदान में उभर कर नहीं आया। उन्होंने बताया की भावी उम्मीदवार राजकुमार जांगिड़ एक ,ईमानदार शिक्षित कर्मठ जुझारू व समाज में सक्रिय कार्यकर्ता है। जिसके कारण समाज के अधिकतर लोगों ने उन्हें पूर्ण समर्थन दिया है।दूसरी तरफ फरीदाबाद निवासी केसरिया हिंदू वाहिनी के हरियाणा प्रदेश संगठन मंत्री दयालाल जांगड़ा ने भी भावी उम्मीदवार राजकुमार जांगिड़ का समर्थन किया है उनका कहना है की पलवल जिले के अंतर्गत हमारे मित्र भाई बंधु रिश्तेदार इन सभी के पास घर घर जाकर भावी उम्मीदवार का मजबूती के साथ समर्थन करवाएंगे और जीत हासिल भी करवाएंगे हमारा प्रयास निरंतर जारी है।जांगड़ा ने बताया की भावी उम्मीदवार राजकुमार जांगिड़ की छवि ईमानदार लोगो में है। यह सामजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे हैं। जिसको समाज के अधिकतर लोगों ने अपना समर्थन दिया है और आने वाले समय में उनकी जीत पक्की है। उनके साथ लोगों को जमीनी स्तर पर जोडऩे और प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। जांगड़ा ने जांगिड़ समाज के लोगों से अपील करते हुए अपने संदेश में कहा की भावी उम्मीदवार राजकुमार जांगिड़ को मजबूती के साथ अपना समर्थन देकर विजय बनाए।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know