उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाताह्रदेश कुमार
फरीदावाद: जिलाधीश यशपाल यादव ने कहा कि मातृ शक्ति विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है। भारत को मातृ शक्ति की बदौलत से ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिल रही है। उन्होंने यह बात सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित महिलाओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया था। जहां पर उपायुक्त और मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा ने अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में मातृत्व शक्ति यातायात पुलिस निरीक्षक इंदुबाला के अलावा तीनो जॉन की मातृशक्ति महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माया व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गीता और महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नेहा को उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपलक्ष में प्रशासनिक स्तर प्रशस्ति पत्र सौंप कर उत्साह वर्धन किया।जिलाधीश यशपाल ने कहा कि हरियाणा की पहचान भी मातृशक्ति से है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कहा कि “के हाल है, ताई आले तेरा” में एक प्यारी सी झलक भी महिला शक्ति की निखर कर आती है। उपायुक्त यशपाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सबसे पहले जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं को बधाई दी।“यत्र नारी पूज्यंते, तत्र रमंते देवता” की कहानी को सार्थक करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि महिला में सहनशीलता पुरूषों के मुकाबले अधिक होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी पुरुष और किसी भी परिवार, किसी भी संगठन की सफलता के पीछे महिला का विशेष योगदान होता है। उपायुक्त ने स्वयं की सफल सफलता का श्रेय अपनी माता और दादी को दिया है। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि महिलाएं प्रेरणा की स्रोत होती है। हर महिला में कोई न कोई खूबी अवश्य होती है।कार्यक्रम में उक्त महिला पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक स्तर पर सम्मानित किया गया और एनजीओ, सीसीआई, रेड क्रॉस, स्वास्थ्य शिक्षा, पुलिस, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास अन्य विभागों की उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करके अपनी पहचान बनाई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चंडीगढ़ से आयोजित प्रसारण का भी कार्यक्रम का भी आयोजित सीधा प्रसारित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, बल्लबगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस, फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत सिंह, बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम मोहित कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा, डब्ल्यू सीडीपी अनीता गाबा डब्लू सीडीपीओ शकुंतला रखेजा डब्लू सीडीपीओ मीरा सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना व जिला संरक्षण अधिकारी गरिमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सभी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्कर्स पूरी टीम महिला कर्मचारी उपस्थित रही। और कार्यक्रम में गीतिका व विकल ने कुशलपूर्वक मंच का संचालन किया।जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा, चिकित्सा, खेल, सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आए हुए मेहमानों तथा प्रतिभागियों का तहे दिल से आभार प्रकट कर धन्यवाद किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know