व्यापारियों ने अखिलेश सरकार बनवाने की शपथ ली
ककोर (औरैया):आज शुक्रवार को जिला पार्टी कार्यालय ककोर में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा द्वारा जिला इकाई की घोषणा की गई। सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने मनोनयन पत्र भी वितरित किये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते समय कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है, हर तरफ लूटखसोट व व्यापारियों के साथ आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। अधिकारी वर्ग भी व्यपारियों का जमकर
उत्पीड़न कर रहा है। जीएसटी की विसंगतियों को लेकर पूरे प्रदेश का व्यापारी पहले ही परेशान है। 900 संशोधनों ने साबित कर दिया है की जीएसटी फेल कानून है।ऊपर से नये कानून बनाकर नई मुसीबत खड़ी कर दी जाती है जिससे उसका व्यापार चौपट हो चुका है । पहले नोटबन्दी , फिर जीएसटी और फिर अनियंत्रित लोकडाऊन ने व्यापारियों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया है।उंन्होने कहा कि प्रदेश का व्यापारी अपना अस्तित्व बचाने के लिए 2022 में अखिलेश सरकार बनवाएगा।किसान बिल के द्वारा भाजपा छोटे व्यापारियों व आढ़तियों को खलनायक साबित करना चाहती है । व्यापारी,किसान,नौजवान,आम जनता हर एक व्यक्ति परेशानी के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर है। 2022 के चुनावों में प्रदेश का व्यापारी इस सरकार को बदलने का काम करेगा और अखिलेश यादव को पुनःमुख्यमंत्री बनाएगा। उंन्होने कहा कि हर बाजार में व्यापारी चौपाल लगाकर व्यपारियों को जागरूक करने का कार्य व्यापारसभा निरंतर करती रहेगी।अभिमन्यु ने कहा कि लगातार हर विधनासभा में व्यापारी चौपाल लगाकर भाजपा के झूठ व धोखे को उजागर किया जाएगा।हर विधनासभा से 1000 व्यापारी जोड़े जाएंगे। किसी भी व्यापारी की कोई भी समस्या हो तो वह व्यापारसभा को बता सकता है, उसका हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।वही जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा की व्यापार सभा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी हर अन्याय का जमकर विरोध किया जाएगा। सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने पर है उसके साथ खड़े दिखेंगे और उत्पीड़न का डट कर विरोध करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता,जिला अध्यक्ष व्यापार सभा विपिन गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा।सभी ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता का पगड़ी पहनाकर व स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवम संचालन जिला सचिव दिलीप यादव ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know