Top News

एनटीपीसी दादरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।


उत्तर प्रदेश न्यूज21 संवाददाता गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर:-एनटीपीसी दादरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में जागृति समाज की अध्यक्षा  सी पद्मजा ने पदाधिकारियों और सदस्याओं की उपस्थिति में केक काटा। इस अवसर पर उपस्थित समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार ने ‘‘शक्ति’’ सोविनियर जारी किया गया। इस अवसर पर  सी. शिवकुमार ने एनटीपीसी की प्रगति में महिला कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक ओएडंएम देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन  बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एफएम  के मोहंती एवं अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरस्वती शिशुमंदिर में जागृति समाज द्वारा ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त नारी’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जागृति समाज की अध्यक्षा सी पद्मजा, पदाधिकारी एवं जागृति समाज की सदस्याएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर जागृति समाज द्वारा स्कूली छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को हाइजीन किट वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में डा. मनीषा पांडेय ने ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त नारी’’ के विषय में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता  के बारे में व्याख्यान दिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने