उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 टीम,औरैया Updated: Mon, 08 Mar 2021 11:44 PM
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर के 50 शैय्या जिला अस्पताल में सीएमओ की ओर से कोविड-19 वुमन बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन टीम को वरिष्ठ महिलाओं का टीकाकरण सही तरीके से करने के दिशा निर्देश दिया। मिशन शक्ति के तहत शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 50 शैय्या जिला अस्पताल सीएचसी बिधूना व सीएचसी दिबियापुर में कोविड-19 वैक्सीन के विशेष बूथ बनाए गए। 50 शैय्या जिला अस्पताल में बने वुमन बूथ का शुभारंभ सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। साथ ही वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं से हाल-चाल पूछा। बूथ पर होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बूथ पर मौजूद टीकाकरण टीम को सख्त निर्देश दिया कि वहां आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष वरिष्ठ महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाए गए हैं। हालांकि बूथ पर टीकाकरण के लिए शासन की ओर से दिए गए नियम ही लागू किए जा रहे हैं। जिसके अनुसार 60 वर्ष से अधिक की वरिष्ठ महिलाओं व 45 वर्ष से ऊपर की बीमार महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। वुमन बूथ पर टीका कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिला कर्मचारी तैनात रहे। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ महिलाओं के लिए कोविड-19 टीका सरकार की ओर से सबसे अच्छा तोहफा है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ डॉक्टर शिशिर पुरी, सीएमएस डॉक्टर लाखन सिंह, क्वालिटी मैनेजर सुभाष चंद्र, डॉ शशि वाला, डॉ विशाल अग्निहोत्री, जीतू सखी वैक्सीनेटर रूबी के अलावा टीका करण की टीम मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know