Top News

प्यावली पतेश्वर मंदिर मैं श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के दिन जल अभिषेक किया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर
गौत्तमबद्वनगर: जिले के जारचा  थाना अंतर्गत गाँव  प्यावली में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया  यहां के  शिव  पातॆश्वर महादेव के चमत्कार के  बारे में बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति  के किसी भी कार्य में कोई भी रूकावट हो तो वह भगत एक वार पातेशवर महादेव  दर्शन कर तो सभी कामना पूरी होती है ओर किसी भी व्यक्ति को जहरीले जानवर आदि  के काटने पर मंदिर जाने से तुरंत आराम मिलता है. इतना चमत्कारी मन्दिर स्थित है गाँव प्यावली  मे ओर  सभी गाँवों से  भक्तगण  दर्शन को आये.. इस दिन पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। अगर कन्या का विवाह काफी समय न हो रहा हो या किसी भी तरह की बाधा आ रही हो तो उसे महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए। इस स्थिति के लिए यह व्रत बेहद फलदायी माना गया है। इस व्रत को करने से भगवान शिव का आर्शीवाद का प्राप्त होता है। साथ ही सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने