उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
सहायल(औरैया):औरैया जिले के सहायल में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो थाना क्षेत्र के गांव सिखू के पास अचानक बेकाबू होकर पलट गयी। राहगीरों ने आनन-फानन में ऑटो में दबी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला। अधिक चोट लगने के कारण एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार दोपहर गांव अंडा अघारा निवासी अशोक अली पुत्र आसिफ अली उम्र लगभग 48 बर्ष अपने परिवार की महिलाओं व बच्चों समेत एक ऑटो से रसूलाबाद स्थित एक मजार पर चादर चढ़ाने निकले।वह थाना क्षेत्र के गांव सिखू के पास से गुजर ही रहे थे कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know