Top News

ओवरलोड ट्रकों को परिवहन विभाग ने किया सीज

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में परिवहन विभाग ने सदर व अजीतमल क्षेत्र में मंगलवार को ओवरलोड़ वहानों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत एक दर्जन ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया है।
खनन निरीाक मनोज कुमार ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आज चलाये गये अभियान में सचलदलध्वाणिज्य कर अधिकारी के साथ हाईवे से आने वाले ट्रकों को अनंतराम टोल प्लाजा पर रोककर मौरम/बालू लदे छह ओवरलोड़ ट्रकों, जबकि अजीतमल क्षेत्र, खानपुर चैराहा व जालौन चैराहा पर छह ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया। जिसके बाद सभी 12 ओवरलोड़ ट्रकों को देवकली चैकी पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने