उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन पर अवैध रूप से ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को खान निरीक्षक के नेतृत्व में देवकली चौकी औरैया पर की गई ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के दौरान 11 वाहन अवैध रूप से ओवरलोडिंग करते पाए गए जिस पर इन सभी वाहनों को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया है कि ओवरलोडिंग व सेल टेक्स प्रपत्रों की जांच के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया है कि पकड़े गए इन वाहनों से 3 . 41 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया है कि माह फरवरी में अब तक 28 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है और यह अभियान लगातार अभी चलाया जाएगा। ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान से ओवरलोडिंग करने वाले वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know