Top News

तीन दिन बीत जाने के बाबजूद यमुना में नही मिला कार समेत डूबा युवक

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जिले के अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबाइन गांव के सामने पैंटोन पुल से अनियंत्रित होकर यमुना में गिरी कार सवार एक लापता युवक का तीसरे दिन गुरुवार को भी सुराग नहीं लग सका। स्थानीय गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने लगातार पूरे दिन रेस्क्यू किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे बैठे रहे। हादसे में अब तक एक लड़की समेत 3 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। दो लोगों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया था जबकि एक युवक लापता बताया जाता है।मंगलवार शाम अनियंत्रित होकर एक कार पैंटोन पुल से यमुना नदी में गिर गई थी। हादसे में कार सवार एक बालिका की नदी में डूबने से गंभीर हालत में इलाज के दौरान इटावा में मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य युवकों के शव नदी से बरामद हो गए थे। दो लोगों को जिंदा निकालकर गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया था। इस मामले में लड़की के पिता ने इटावा के थाने में लड़की को अपहृत कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इटावा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर हादसे में लापता एक अन्य युवक विवेक उर्फ छुनमुन का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। लापता युवक की खोज में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। पिछले 2 दिन से एसडीआरएफ के जवान यमुना नदी में लापता युवक की तलाश में रेस्क्यू कर रहे हैं।एसडी आरएफ टीम ने घटनास्थल से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तक यमुना नदी में खोजबीन की पर लापता युवक का सुराग नहीं लग सका है वहीं कार अभी भी पैंटोन पुल के निचले हिस्से में लटकी हुई है। अयाना एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि पहले यमुना नदी से लापता युवक का रेस्क्यू किया जाएगा उसके बाद कार को निकाला जाएगा। इटावा जिले के बिठौली थाने के प्रभारी ने बताया कि क्रेन की व्यवस्था की जा रही है क्रेन मिलने के बाद कार को निकाला जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि सीमा विवाद के चलते अब तक कार को नदी से नहीं निकाला गया है, हालांकि दोनों ही थानों के प्रभारी इससे इनकार करते हैं। उधर लापता युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم