उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: जिले के सदर क्षेत्र में बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार रिटायर्ड फौजी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव कैंजरी निवासी रिटायर्ड फौजी प्रवीन सविता आज देर शाम मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहे थे। वह औरैया-दिबियापुर मार्ग पर बमुरीपुर के पास पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं चालक अज्ञात वाहन को मौके भगा ले जाने में सफल जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know