एनटीपीसी दादरी में सड़क सुरक्षा जागरुकता माह का उदघाट्न।
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता गौतमबुधनगर :- ग्रेटर नोएडा दादरी केन्द्रीय कार्यालय एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी दादरी में सड़क सुरक्षा जागरुकता माह 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार द्वारा 18 जनवरी, 2021 को किया गया।इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा ग्रहण करवाई और कहा कि एनटीपीसी दादरी में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और कर्मचारियों से कार्यस्थलों एवं सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की जाती है। अपने संदेश में समूह महाप्रबंधक ने सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा के द्वारा कर्मचारियों को सड़क पर चलते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की।इस अवसर पर महाप्रबंधक ओएंडएम-कोल देबाशीष दास, अपर महाप्रबंधक सीएंडएम ए के सिन्हा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ,के एस मूर्ति,अपर महाप्रबंधक सेफ्टी एस एस कक्कड़, अपर महाप्रबंधक सेफ्टी बी एन गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारीऔर कर्मचारीगण उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्लांट एवं टाउनशिप में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न गतिविधियों जैसे - निबंध, स्लोगन, ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिताओं सेफ्टी ट्रैनिंग, वाहनों की फिटनेस जांच सहित सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा और सड़क सुरक्षा नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know