उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
जयपुर. एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) जयपुर ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें एक साथ दो एसडीएम को 5-5 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया. जिसमें बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल आरोपी बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है.
दोनों के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही पूछताछ की जा रही है.जानकारी अनुसार, एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई. एएसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी फिलहाल बंद कमरे में दोनों आरोपी अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know