औरैया में बेटियों के पांव पूजने बारात पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष
उत्तरप्रदेश न्यूज़21,औरैया
- Last updated: Sun, 29 Nov 2020 11:54 PM
औरैया। आइपा संवाददाता
आधा दर्जन गांवों में आई बारातों में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बेटियों के पांव पूजे। इस दौरान उनको ढेर सारा उपहार भी दिया।
सहालग में शादी विवाह की धूम मची है। जिला पंचायत अध्यक्ष शनिवार को आधा दर्जन गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने घरातियों से कुशलता जानी। इसके बाद पांव पूजने के समय बेटियों के पांव पूजे और उनको ढेर सारा उपहार दिया। प्रताप दास पुजारी निवासी जनेतपुरकी बेटी अदिति की शादी में पहुंचे। वहां पर उन्होंने अदिति का पांव पूजा। इसके बाद ढेर सारा उपहार दिया। इसी तरह वह बरीपुर माफी निवासी दयाराम कटियार की बेटी सीतू की शादी में भी पहुंचे। फिर शहाब्दा गांव निवासी पंकज कुमार की बेटी की शादी में पहुंचे। जैतपुर सहित अन्य कई गांवों में जाकर उन्होंने बेटियों के पांव पूजे और उनको ढेर सारा उपहार दिया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know