Top News

औरैया में महिलाथाना में नई किरण के तहत हुए चार समझौते

औरैया में महिलाथाना में नई किरण के तहत हुए चार समझौते

 फोटो परिचय। महिला थाना में समस्याएं सुनते कमेटी के पदाधिकारी पत्रकार दिलीप गुप्ता एवं संजीव तिवारी व अन्य

औरैया।महिलाथाना में आयोजित नई किरण कार्यक्रम के दौरान आपसी मन मुटाव के कारण अलग-अलग रह रहे दंपतियों के मामलों में सुनवाई की गई। इस दौरान सुनवाई के लिए 16 फाइलें लगाई गईं। जिसमें से चार दंपतियों ने अपनी समस्या सुलझाते हुए साथ रहने की राजी हो गये।
नई किरण कार्यक्रम के दौरान महिला थानाध्यक्ष संगम भदौरिया के अलावा नई किरण के समन्वयक दिलीप गुप्ता, संजीव तिवारी, पुष्पा शर्मा ने सुनवाई शुरू की। इस मौके पर सुनवाई के दौरान पूजा उर्फ संध्या गौतम पुत्री राकेश बाबू निवासी अंबेडकर नगर अजीतमल व विनय कुमार पुत्र प्रेमचंद्र निवासी हरनरायणपुर थाना इकदिल इटावा, प्रीती राजपूत पति वरूण राजपूत निवासी तेजका पुर्वा थाना अजीतमल व वरूण राजपूत पुत्र स्व. उदय प्रताप निवासी नहर बाजार दिबियापुर, गीता पति राम नरायन निवासी नवी मोहन पोस्ट बेल्हूपुर औरैया व राम नरायन पुत्र किशोरी लाल निवासी बांघमऊ , अंजली पति सत्येंद्र निवासी ऊधौपुर की मडैया थाना दिबियापुर व सत्येंद्र पुत्र विनोद सिंह निवासी ऊधौपुर की मडैया दिबियापुर ने अपने-अपने गिले-शिकवे दूर कर फिर से साथ रहने को सहमति दी। इस संबंध में समन्वयकों ने बताया कि शेष बची फाइलों की सुनवाई को आगे की तिथि निर्धारित की गई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم