उत्तर प्रदेश न्यूज21
लिओनेल मेसी हो या क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इन दिग्गज फुटबॉलरों के खेल और फिटनेस की दुनिया दीवानी है। आज कल के वक्त में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस या कोई अन्य खेल, हर जगह खिलाड़ी खेल के साथ अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं और उसके लिए कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। सोशल मीडिया पर भी ये खिलाड़ी लगातार अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग की वीडियो डालते रहते हैं। लेकिन इन सबके बीच एक छह साल के बच्चे ने अपनी फुटबॉल स्किल, फिटनेस और ट्रेनिंग से दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हम बात कर रहे हैं इरान के अरात होसैनी की जिन्होंने मात्र छह साल की उम्र में ही दुनियाभर में अपने लाखों प्रशंसक बना लिए हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ही चार मिलियन (40 लाख) फॉलोवर हैं। उनके वीडियो देखकर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब से लेकर ला लगा फुटबॉल लीग और टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच, तक सभी हैरान हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं।अरात का सपना फुटबॉल विश्व कप में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनना है। वे दिग्गज फुटबॉलर लिओनेल मेसी के फैन हैं और उनकी तरह ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बनना चाहते हैं। अरात की प्रतिभा केवल फुटबॉल तक ही सीमित नहीं है। उनकी फिटनेस, उनकी फुर्ती और शारीरिक क्षमता भी देखते बनती है।
आरत के पिता मोहम्मद होसैनी उन्हें दुनिया का बड़ा फुटबॉलर बनते देखना चाहते हैं। वे कहते हैं कि आरत बचपन से ही काफी फुर्तीला और एथलेटिक रहा है। यही कारण है कि उन्होंने उसे आगे बढ़ाने का फैसला किया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know